सदी का सबसे भयानक सूखा सरकार ने माना

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि देश में वर्ष 2009 का सूखा इस सदी का सबसे भयानक सूखा है. ऐसा सूखा पिछले सौ सालों में नहीं पड़ा है.

मानसून में देरी के चलते पूरे देश में 20 फ़ीसदी बुआई कम हई है. देश के एक चौथाई जिलों में कम वर्षा के कारण सूखे की आशंका है. कृषि उत्पादन कम होगा, तो जीडीपी भी प्रभावित होगी. पर, सरकार सूखे की स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह राहत की बात है कि हमारे पास खादान्नों की कमी नहीं है.

उन्होंने कहा कि सरकार सूखे की स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके लिए आपात योजना भी बना ली गयी है. उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है
Path Alias

/articles/sadai-kaa-sabasae-bhayaanaka-sauukhaa-sarakaara-nae-maanaa

Post By: admin
Topic
Regions
×