सारस संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन


नोएडा, ओखला पक्षी विहार में सारस संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेहरू पब्लिक स्कूल नोएडा, बाल भवन पब्लिक स्कूल, मयूर विहार, दिल्ली व डीएवी पब्लिक स्कूल, नोएडा के शिक्षक व छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर सारस संरक्षण समिति ने फिल्म दिखाई। साथ ही छात्रों को पक्षी विहार में घुमाया। इस मौके पर सारस संरक्षण विशेषज्ञ गोपी सुंदर भी मौजूद थे। उन्होंने वैटलैंड व पक्षियों के संबंध में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर नीरज कुमार डीएफओ चंबल आगरा भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन और समन्वय नेचर फाउन्शेंन इंडिया के राकेश खत्री, निपुण कौशिक और अनिमेष कपूर ने किया तथा बच्चों को बताया किस तरह वो अपने आस पास के पक्षियों को बचा सकते हैं। फारेस्ट रेंजर जे बनर्जी का मानना था की इस तरह की कार्यशाला से बच्चों का पक्षियों के प्रति रुझान बढता हें। इस तरह की गतिविधिया आगे भी इस पक्षी विहार में हो इसका हम पूरा प्रयास करेंगे।
 
Path Alias

/articles/saarasa-sanrakasana-kaarayakarama-kaa-ayaojana

Post By: admin
×