मैं कृषक करणसिंह पिता श्री लालसिंह पंवार निवासी ग्राम सोनखेड़ी विकासखंड कन्नौद जिला देवास का होकर माननीय मुख्यमंत्रीजी महोदय के जलाभिषेक कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे जिलाधीश महोदय श्री उमाकांत उमराव के निर्देशन में कृषि विस्तार अधिकारी श्री डी.एस.परमार व वरिष्ठ कृषि अधिकारियों की सलाह पर मेरी स्वयं की भूमि पर 1 हेक्टेयर में रेवासागर का निर्माण किया। जिसकी लागत 2.80 लाख हैं जो कि पहली ही बारिश में भर गया जिससे रेवासागर के पास स्थित नलकूप एवं कुएँ का जलस्तर 8 से 10 फीट बढ़ गया।
रेवासागर में उपलब्ध सिंचाई जल तथा रेवासागर से नलकूप एवं कूए में बढ़े जलस्तर से 10 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की फसल ले सकूंगा। रेवासागर निर्माण के पूर्व मेरी भूमि जो कि अर्धसिंचित थी अब पूर्ण सिंचित होकर मेरा रबी फ़सलों का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में दोगुना हो जाएगा जिससे की मुझे लगभग 1.00 लाख रूपये की अतिरिक्त आमदानी प्राप्त होगी। मेरी ओर से अन्य कृषकों से अपील हैं कि अधिक से अधिक संख्या में रेवासागर का निर्माण कर अपना फसल उत्पादन बढ़ावें।
करणसिंह पंवार
कृषक ग्राम सोनखेड़ी, कन्नौद, जिला देवास (म.प्र.)
रेवासागर में उपलब्ध सिंचाई जल तथा रेवासागर से नलकूप एवं कूए में बढ़े जलस्तर से 10 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की फसल ले सकूंगा। रेवासागर निर्माण के पूर्व मेरी भूमि जो कि अर्धसिंचित थी अब पूर्ण सिंचित होकर मेरा रबी फ़सलों का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में दोगुना हो जाएगा जिससे की मुझे लगभग 1.00 लाख रूपये की अतिरिक्त आमदानी प्राप्त होगी। मेरी ओर से अन्य कृषकों से अपील हैं कि अधिक से अधिक संख्या में रेवासागर का निर्माण कर अपना फसल उत्पादन बढ़ावें।
करणसिंह पंवार
कृषक ग्राम सोनखेड़ी, कन्नौद, जिला देवास (म.प्र.)
Path Alias
/articles/raevaasaagara-sae-phasala-utapaadana-daogaunaa
Post By: admin