रेवा छन्द

rewa kund
rewa kund

रेवा से पहले रेवा के पानी के संगीत से
हुआ अपना आत्मीय साक्षात्कार
फिर दरस-परस कूल-कछार से
रेवा! किलक-हुलस बहती है
कहती हैः जीवन! जीवन! जीवन!
जीवन से बड़ा नहीं कोई उद्गार
नहीं कोई चमत्कार
जीवन ही रचता है
अपना प्रिय संसार

रेवा कुलीनः
जिसके कूल भरे हैं
जीवन की गरिमा-महिमा से
सुख का अंतरा
हर रहा जन-जीवन का संघर्ष ताप

रेवा सदानीरा
जिस की कुशलक्षेम के लिए
आत्मा अधीरा
जन-गन की!

अमरकण्टक से निष्कण्टक निकल
रेवा लगती है धरती के कण्ठ से
फूट पड़ा मीठा जलगीत
प्यासे हलक जिसे पी-पी कर
रचते हैं पानी का महाकाव्य

जल-रव रेवा का बहुत मोहता मन
गुल्म-लता-तरु गाते हैं जिसे राग देश में
घास अपने मधुर हरे आलाप में सुनाती है चारुकेशी
विंध्य-सतपुड़ा के आँगन में बहता है रेवा का संगीत

सुन कर जिसे धान का दूध होता है गाढ़ा
और वनस्पतियों की बाढ़ बनी रहती है
दिशाओं में भी रहता है जिसका उछाह
रेवा का प्रवाह पी कर हँसता है सूरज धूप-हँसी
उतारता अपनी परकम्मा की थकान
घाटी की हवा सीखती है रेवा से बहना
रेवा ही देती है अपने अंचल को अन्न-जल

रेवा का गुणकारी चरित
लोक गीतों में अंचल-रीतों में देख-सुन
देता है रेवा को बहुत आदर
खंभात में अरब सागर!
 

Path Alias

/articles/raevaa-chanada

Post By: Hindi
×