राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम (NPPCF) के बारे में सूचना के लिए आवेदन (Right to Information Application for NPPCF)

सेवा में, दिनांकः

जनसूचना अधिकारी

मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फेमली वेलफेयर

(स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय)

कमरा नम्बर 402, डी विंग, निर्माण भवन,

नई दिल्ली– 110011

विषयः सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदन

महोदय,

भारत सरकार द्वारा संचालित ‘राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम (NPPCF)’ के सम्बन्ध में निम्न सूचनाएं उपलब्ध करायें-

1. उक्त ‘राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम (NPPCF)’ भारत के कितने राज्यों के किन जनपदों में संचालित है। राज्यवार जनपदों की सूची उपलब्ध करायें।

2. उक्त ‘राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम (NPPCF)’ के राज्यवार नोडल अधिकारियों के विभाग, नाम, पद, पते व फोन नम्बर की सूचना दें।

3. उक्त ‘राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम (NPPCF)’ के संचालन के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/अन्य के अर्न्तगत विभिन्न राज्यों को विगत 5 वर्षों में कुल कितनी धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। उपलब्ध करायी गयी धनराशि का वर्षवार एवं राज्यवार विवरण उपलब्ध करायें।

मैं आवेदन शुल्क 10.00 रु0 भारतीय पोस्टल आर्डर सं0 .. .. .. .. . .. .. .. .. .. .. .. .. .. के द्वारा जमा कर रहा हूं। यदि आप यह पाते हैं कि मेरे द्वारा मांगी गयी सूचनाओं के बदले फोटोकापी शुल्क दिया जाना है तो कृपया यह भी बतायें कि बैंक ड्राफ्ट या पोस्टल आर्डर कितने का और किस नाम से बनेगा।

यदि माँगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बन्धित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बन्धित लोक सूचना अधिकारी को पाँच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बताएँ।

भवदीय नाम:

पता:

फोन नं:

आवेदन का जवाब (RTI Respondence)

Immediate/RTI Matter/By Speed Post

No.T.21016/9/2013-NCD

Government of India

Ministry of Health and Family Welfare

(NCD Section)

****

Nirman Bhawan, New Delhi, the 1st July, 2016

To

Shri Kesar Singh,

NRWA, C-32, IInd Floor, Sector-15,

Noida-201 301 (Uttar Pradesh).

Subject : Information sought under the Right to Information Act, 2005-reg.

Sir,

I am to refer to your RTI application dated 16th June, 2016 received in this Ministry on 21.06.2016 seeking details of National Programme for Prevention and Control of Fluorosis. So far as point no.1-3 are concerned, requisite information is enclosed herewith.

2. The Appellate Authority is Mr. Z.S. Vical, Deputy Secretary, Ministry of Health and Family Welfare, Nirman Bhawan, New Delhi.

(R.S. Negi)

Under Secretary to the Government of India

Tel.No.23012735

Encl: As above.

Copy for information to :

RTI Section, MoHFW -w.r.t. File No.A.60011/FTS 296777/2016-RTI Cell/2015-RTI Cell dated 22.06.2016.


List of States & Districts covered under National Programme for Prevention and Control of Fluorosis (NPPCF)


S.N.

State with total districts

No. of districts under NPPCF

Districts Under NPPCF

1.

Andhra Pradesh

3

Nellore, Guntur, Prakasham

2.

Telangana

3

Mehboobnagar, Nalgonda, Karimnagar

3.

Assam

3

Nagaon, Kamrup, Karbi Anglong

4.

Bihar

10

Nawada, Banka, Aurangabad, Bhagalpur, Gaya, Jammui, Nalanda, Shekhpura, Kaimur, Munger

5.

Chhattisgarh

2

Durg, Kanker

6.

Gujarat

4

Jamnagar, Sabarkantha, Vadodara, Banaskantha

7.

Haryana

2

Mahendragarh, Mewat

8.

Jharkhand

4

Palamu, Garhwa, Chatra, Hazaribagh

9.

Jammu & Kashmir

1

Doda

10.

Karnataka

18

Ballari, Mysore, Chikballalpur, Koppal, Davangere, Tumkur, Bagalkote, Bangalore(U), Bijapur, Raichur, Chitradurga, Gadag, Gulbarga, Hassan, Kolar, Mandia, Ramanagara, Shimoga

11.

Kerala

2

Path Alias

/articles/raasataraiya-phalaoraosaisa-raokathaama-evan-naiyantarana-kaarayakarama-nppcf-kae-baarae

Post By: RuralWater
×