राप्ती की सफाई को निकले अफसर और जनप्रतिनिधि

Rapti river
Rapti river

गोरखपुर। शासन के निर्देश पर राप्ती नदी की सफाई के लिए नगर निगम के अफसर और पार्षदों ने जन जागरूकता रैली निकाल कर नदी की सफाई की। नगर आयुक्त वीके दुबे ने आम लोगों से अनुरोध किया कि नदी को साफ रखने में वे नगर निगम का सहयोग करें। एनसीसी कैडेट्स ने नदी की सफाई भी की।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नगर निगम के अफसर और पार्षद नार्मल पर एकत्र होकर राप्ती नदी तक गए और प्रतीकात्मक रूप से नदी की सफाई की। नगर आयुक्त वीके दुबे ने बताया कि राप्ती की सफाई के लिए दस मजदूरों की ड्यूटी लगा दी गई है।

ये मजदूर प्रतिदिन राप्ती नदी की सफाई करेंगे। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे नदी में कूड़ा और अन्य सामग्री न फेंके और नालियों में किसी भी दशा में पॉलिथीन न फेकें।

रैली का नेतृत्व मेयर अंजू चौधरी ने किया। रैली में नगर आयुक्त वीके दुबे, उप नगर आयुक्त केएस अवस्थी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. पीसी तिवारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एचपी खरे, जल कल के जीएम केके सहगल, अभियंताओं में रामपाल, मनोज श्रीवास्तव, नर्वदेश्वर पांडेय, नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, इनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के डा. शिराज अख्तर वजीह, एनसीसी अधिकारी डा. विनीता पाठक, पूर्व उप सभापति राम दयाल, पार्षद पिंटू गौड़, धीरेन्द्र जायसवाल, बांके तिवारी के अलावा दर्जनों पार्षद और अधिकारी मौजूद थे।
 

Path Alias

/articles/raapatai-kai-saphaai-kao-naikalae-aphasara-aura-janaparatainaidhai

Post By: admin
×