राजभवन में जल संरक्षण के उपायों पर हुई चर्चा

water conservation
water conservation

जयपुर। जल के संग्रहण, संरक्षण और कुशलतम उपयोग के लिए लोगों द्वारा प्रयोग में लिए जाने वाले उपायों पर राजभवन में बुधवार, चार नवम्बर को चर्चा हुई। यह कार्यशाला राज्यपाल श्री एस.के.सिंह की परिकल्पना एवं पहल पर आयोजित हुई थी। राज्य की प्रथम महिला श्रीमती मंजू सिंह, पूर्व विधायक श्री खुशवीर सिंह, राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ. प्रताप नारायण, मैग्सेसे अवार्डी श्री राजेन्द्र सिंह, जल संसाधन के प्रमुख सचिव श्री राम लुभाया, केन्द्रीय भू-जल बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक श्री आर.पी. माथुर, जल संरक्षण क्षेत्र में सक्रिय श्री राकेश अजमेरा, समाज सेवी श्री लक्ष्मण सिंह, सेवानिवृत्त एयर कोमोडोर श्री एन.के.माथुर और प्रो. पृथ्वी सिंह कांधल ने भी विचार व्यक्त किया। राज्यपाल की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती मीनाक्षी हूजा ने बताया कि कार्यशाला में आये उपयोगी सुझावों का संकलन किया गया है।

Path Alias

/articles/raajabhavana-maen-jala-sanrakasana-kae-upaayaon-para-haui-caracaa

Post By: admin
×