बीते दिनों उत्तराखंड के कार्बेट क्षेत्र में तुमड़िया बांध के पास बीन गुज विचरण करते पाए गए। उत्तराखंड में पहली बार इन पक्षियों की चहचहाट पाकर पक्षी-प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसे सुखद संयोग ही कहा जाएगा कि कॉर्बेट फाउंडेशन को प्रवासी पक्षी दिवस के मौके पर ही इस पक्षी के इस क्षेत्र में होने की आधिकारिक पुष्टि आईयूसीएन से प्राप्त हुई।
कुछ अरसा पहले जब आर्कटिक क्षेत्र का पक्षी बीन गूज, जिसका वैज्ञानिक नाम अंसर फैबेलिस है, उत्तराखंड के कॉर्बेट क्षेत्र में स्थित तुमड़िया बांध के पास जलीय क्षेत्र (वेटलैंड) में विचरण करता पाया गया तो इसकी चहचहाहट से पक्षी-प्रेमी हतप्रभ रह गए। टुंड्रा प्रदेश आर्कटिक का यह प्रवासी पक्षी इससे पहले चीन, जापान और यूरोप जैसे देशों देखा जाता रहा है। इसके इतनी दूर, भारत में चले आने की यह तीसरी ही घटना है। इससे पूर्व 2003 में इस पक्षी को पंजाब में और 2007 में असम में विचरण करते पाया गया था। जाहिर है, उत्तराखंड में इस पक्षी के पहले आगमन से पर्यावरणविद् और पक्षी-प्रेमी खुश हैं। कॉर्बेट फाउंडेशन नामक एक स्वैच्छिक संस्था ने बीन गूज को कॉर्बेट क्षेत्र के तुमड़िया बांध के पास विचरण करते देखा।![जलाशय में तैरती बीन गूज जलाशय में तैरती बीन गूज](/sites/default/files/hwp/import/images/Bean Goose.jpg)
इसके पूरे परीक्षण के बाद आईयूसीएन के इंटरनेशनल वेटलेंड सर्वाइवल कमीशन ने इसके बीन गूज होने की पुष्टि कर दी। जिसके बाद कॉर्बेट फाउंडेशन के उपनिदेशक डॉ. एच.एस. वर्गली ने बताया कि यह बीन गूज पक्षी टुंड्रा बीन गूज ही था। इसकी दो प्रजातियों आर्कटिक क्षेत्र में उपलब्ध हैं जो कि टुंड्रा बीन गूज एवं टैगा बीन गूज नाम से जानी जाती हैं। विशेषज्ञों ने उत्तराखंड में विचरण कर रहे इन पक्षियों को टुंड्रा बीन गूज प्रजाति का माना है।इस पक्षी को सबसे पहले तुमड़िया में देखने वालों में कॉर्बेट फाउंडेशन की टीम का नेतृत्व कर रही अनुश्री भट्टाचार्जी का नाम लिया जा रहा है। वह बताती हैं, ‘यह पक्षी आर्कटिक क्षेत्र से जाड़ों में ऊष्ण क्षेत्रों की ओर प्रवास के लिए उड़ान भरता है।’
![तुमड़िया बांध के पास बीन गूज पक्षी को देखते विशेषज्ञ तुमड़िया बांध के पास बीन गूज पक्षी को देखते विशेषज्ञ](/sites/default/files/hwp/import/images/tcf team.jpg)
![वेटलैंड में बीन गूज वेटलैंड में बीन गूज](/sites/default/files/hwp/import/images/Bean Goose 1.jpg)
Path Alias
/articles/phaira-cahakai-baina-gauuja
Post By: Hindi