पथदर्शिका

जल और स्वच्छता हेतु आपात सहायता में


प्रत्येक वर्ष प्राकृतिक आपदाओं से दुनियां के किसी न किसी हिस्से के लोग प्रभावित होते हैं। प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हेने वालों में भारत का दसवां स्थान है। सूखा, बाढ़, चक्रवाती तूफानों, भूकम्प, भूस्खलन, वनों में लगने वाली आग, ओला वृष्टि, टिड्डी दल आक्रमण और ज्वालामुखी फटने जैसी अनेकानेक प्राकृतिक आपदाओं का पूर्वानुमान न ही किया जा सकता और न ही इन्हें रोका जा सकता इनसे होने वाले प्रभाव को एक सीमा तक जरूर नियंत्रित किया जा सकता है। जिससे कि जानमाल का कम से कम नुकसान हो ।

एशिया के अधिकांश देशों में अनेकों आपदायें झेली हैं, यथा भूकम्प, भूस्खलन, चक्रवात, बाढ़, अकाल, अग्निकाण्ड आदि।

पानी एक मूलभूत तत्व है मानवीय अस्तित्वरक्षा हेतु, इसकी तुरन्त उपलब्धता किसी आपदाजनित ध्वन्स में बड़ी महत्व की बात है। सुरक्षित जल, पीने और खाने के उपयोग, प्रभावित जनों की चिकित्सा हेतु, उत्तम स्वच्छता और स्वास्थ्य रक्षा हेतु, शुद्ध और आवश्यकतानुसार मात्रा में, लोगों के अस्तित्वों हेतु अनिवार्य है।

यदि सुरक्षित पेयजल और उपयुक्त स्वच्छता उपाय न किये गये तो लोग, विशेषतः छोटी आयु के बच्चे, जो आपदा से तो जैसे-तैसे बच पाये, आपदा उपरान्त प्रारम्भिक महीने पार करना कठिन पाते हैं, क्योंकि उन्हीं दिनों रोग संक्रमण फैलने की बड़ी आशंका रहती है। अतएव, आपदा जनित कुपरिणामों के निवारण समाधानों में जल और स्वच्छता के ऊपर विशेष ध्यान रखना चाहिए।

पुस्तिका ‘पथदर्शिकाः जल और स्वच्छता हेतु आपात सहायता में’ निम्न तैयारियों को जरूरी बताया है।

कथ्य


आपदा

2

आपदा उपरान्त तुरन्त वांछित क्रियायें

4

तुरन्त सेवा सहायता

6

जल उबालना

6

जल शोधक उपयोग (शोधक)

7

जल शोधक टिकियाँ (क्लोरिन टिकिया)

9

जल शोधक/परिष्कार

11

पेय जल स्रोतों में संक्रमण निवारण

12

अन्नाच्छादित कुआँ अहानिकारक करने हेतु क्लोरिन आंकलन

12

गोल कुआँ

12

चौकोर कुआँ

13

प्रयोग कुआँ

13

वेधन/छेदन कुयें अहानिकारक करने क्लोरिन मात्रा आंकलन

14

पेय जल हेतु न्यूनतम मानक

16

अस्थायी स्वच्छता

17

स्वच्छता के न्यूनतम मानक

18

जल निकासी और मच्छर निवारण

19

पदार्थिक कचरा

20

स्वच्छता और मुखिय जलसंचार द्रव्य उपयोग

20

सहायता कार्यकर्ताओं हित आवश्यक परामर्श

22



पुस्तिका ‘पथदर्शिकाः जल और स्वच्छता हेतु आपात सहायता में’ की पीडीएफ फाइल अटैच है। आप डाऊनलोड कर पढ़ सकते हैं।

Path Alias

/articles/pathadarasaikaa

Post By: admin
×