पृथ्वी

पृथ्वी सूर्य से तीसरा ग्रह है पृथ्वी सौर मंडल में व्यास द्रव्यमान और घनत्व में सबसे बड़ा स्थलीय ग्रह है यह पृथ्वी, पृथ्वी ग्रह संसार, और टेरा. के रूप में भी उल्लेख होता है

मानव (human) सहित पृथ्वी लाखों प्रजातियों (species) का घर है , पृथ्वी ही ब्रह्मांड में एकमात्र वह स्थान है जहाँ जीवन (life) अस्तित्व के लिए जाना जाता है . वैज्ञानिक सबूत संकेत देतें है कि ग्रह का गठन ४.५४ अरब वर्ष (4.54 billion years) पहले, और उसकी सतह पर जीवन लगभग एक अरब वर्ष पहले प्रकट हुआ. तब से, पृथ्वी के जीवमंडल ने ग्रह पर पर्यावरण (the atmosphere) और अन्य अजैवकीय (abiotic) परिस्थितियों को बदल दिया है ताकि वायुजीवी जीवों (aerobic organisms) के प्रसारण, साथ ही साथ ओजोन परत (ozone layer) के निर्माण को रोका जा सके जो पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र (Earth's magnetic field) के साथ हानिकारक विकिरण को रोक कर जमीन पर जीवन की अनुमति देता है.

Path Alias

/articles/parthavai

Post By: tridmin
×