यद्यपि पंजाब का नाम पांच दरियाओं की भूमि के कारण ही पड़ा है। परन्तु आज पंजाब का पानी दूषित हो चुका है। एक समय था जब पंजाब का पानी अमृत की तरह मीठा और शुद्ध था परन्तु आज पंजाब के पानी में घुल रहे विष के कारण कैंसर जैसे भयानक रोग की लपेट में आ रहा है। पंजाब में कैंसर का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसने पूरे पंजाब को अपनी लपेट में ले लिया है। बरजिन्द्र पाल सिंह के यूरोपियन कमिशन के लिए मालवा क्षेत्र के सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि कपास का उत्पादन करने वाले क्षेत्रों (मालवा क्षेत्र) में कैंसर के कारण मर रही महिलाओं की संख्या पुरुषों से 25 प्रतिशत अधिक है जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व भर में कैंसर से मर रहे पुरुषों की संख्या महिलाओं से 33 प्रतिशत अधिक है।
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक 26.4 मिलीयन (264 लाख) लोगों को कैंसर हो सकता है और इन में से 17 मिलीयन लोगों (170) लाख) के मर जाने की संभावना है। यह भी देखने में आया है कि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को यह रोग अधिक लगता है। पुरुषों को आमतौर पर फेफड़े का कैंसर होता है जबकि महिलाओं को छाती का। भारत में हालात चिंतनीय हैं। यहां एक अनुमान के अनुसार 25 लाख लोग इस रोग की लपेट में हैं।
पूरा कॉपी पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक 26.4 मिलीयन (264 लाख) लोगों को कैंसर हो सकता है और इन में से 17 मिलीयन लोगों (170) लाख) के मर जाने की संभावना है। यह भी देखने में आया है कि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को यह रोग अधिक लगता है। पुरुषों को आमतौर पर फेफड़े का कैंसर होता है जबकि महिलाओं को छाती का। भारत में हालात चिंतनीय हैं। यहां एक अनुमान के अनुसार 25 लाख लोग इस रोग की लपेट में हैं।
पूरा कॉपी पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
Path Alias
/articles/paradauusaita-paanai-aura-kaainsara
Post By: Hindi