पीपीपी अनुमान और उम्मीदें

भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-2012) के दौरान बुनियादी ढाँचा संबंधी परियोजनाओं की लागतों का अनुमान योजना आयोग और विश्व बैंक आदि विभिन्न एजेसियों द्वारा लगाया गया है। बुनियादी ढाँचा विकास के लिए ये अनुमान बहुत बड़ी लागत दर्शाते हैं परंतु पूर्व की विफलताओं के मद्देनजर सतर्कता बरतते हुए इस अनुमानित लागत में निजी क्षेत्र से भी निवेश की अपेक्षा की गई है। ग्यारहवीं योजना के दस्तावेज में क्षेत्रवार अनुमानित निवेश तालिका-1 में दिए गए हैं।

तालिका-1 - क्षेत्रवार प्रस्तावित निवेश

क्षेत्र

ग्यारहवीं योजना (प्रस्तावित निवेश)

$ करोड़

करोड़ डॉलर ($ 40/

डॉलर के आधार पर)

अंश%

विद्युत (एनसीई सहित)*

6,66,525

16663.13

32.42

सड़कें एवं पुल

3,14,152

7853.80

15.28

दूरसंचार

2,58,439

6460.98

12.57

रेल्वे (एमआरटीएस सहित

2,61,808

6545.20

12.73

सिंचाई (वाटरशेड सहित)

2,53,301

6332.53

12.32

जलप्रदाय एवं स्वच्छता

1,43,730

3593.25

6.99

बंदरगाह

87,995

2199.88

4.28

हवाई अड्डे

30,968

774.20

1.51

भण्डारण

22,378

559.45

1.09

गैस

16,855

421.38

0.82

योग

20,56,150

51403.75

Path Alias

/articles/paipaipai-anaumaana-aura-umamaidaen

Post By: Hindi
Topic
Regions
×