पालागम्मी साईनाथ् (जन्म 1957) भारतीय पत्रकार हैं, जिन्होंने अपनी पत्रकारिता को सामाजिक समस्याओं, ग्रामीण हालातों, गरीबी, किसान समस्या और भारत पर वैश्वीकरण के घातक प्रभावों पर केंद्रित किया है। वे स्वयं को ग्रामीण संवाददाता या केवल संवाददाता कहते हैं। वह पीपुल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया के संस्थापक संपादक और ट्राईकांटिनेंटलः इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिसर्च के एक वरिष्ठ साथी हैं। वे अंग्रेजी अखबार द हिंदू के ग्रामीण मामलों के संपादक थे। अमर्त्य सेन ने उन्हें ‘अकाल और भूखमरी’ पर विश्व के महानतम विशेषज्ञों में से एक माना है।
इस वेबिनार में आपको पी साईनाथ के साथ ‘कोविड के बाद रेनफेड कृषि’ पर चर्चा करने का मौका मिलेगा। वेबिनार का समय 3 मई को दोपहर 3 बजे रखा गया है। अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
/articles/pai-saainaatha-kae-saatha-raenaphaeda-karsai-para-vaebainaara