पेयजल उपचार के अन्य उपाय

सूर्य किरण के साथ सम्पर्क


PET बोतल में किसी नदी या कुंए का पानी भरकर ढक्कन बन्द करके सूर्य की रोशनी में रख देते हैं।

370C से 450 C ताप उपयुक्त होता है। तीन घण्टे तक सूर्य के प्रकाश में रखने पर 95% तथा 6 घण्टे तक रखने पर 100% हानिकारक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं।

ताम्बे के बर्तन का उपयोग


12 घण्टे तक पानी को ताम्बे के बर्तन में रखने पर उसमें उपस्थित 90% जीवाणु नष्ट हो जाते हैं जबकि मिट्टी के बर्तन द्वारा 50% जीवाणु नष्ट होते हैं। तीन ताम्बे के बर्तनों का उपयोग करना चाहिए जिसमें पानी तीन दिन तक रखा रहे।

Path Alias

/articles/paeyajala-upacaara-kae-anaya-upaaya

Post By: tridmin
×