पानी बोलता है

पानी बोलता है
एक तरल जबान
प्यास जिसे कण्ठस्थ करती है
और तृप्ति करती रहती है
तरह-तरह के भाष्य

पानी बोलता है
तल में-
बादल में-
बहती धार में
गागर में-सागर में

पानी बोलता है
बारिश जिसका एक लहजा है

कविता में पंक्तियों का समय है यह
धरती में पानी के स्वच्छ-बचाव का

पानी बोलता है
जो नहीं बोलता
वह ‘पानी’ कहाँ हुआ?

Path Alias

/articles/paanai-baolataa-haai-0

Post By: Hindi
×