देहरादून: नून नदी सन्तला देवी और मसन्दावाला कौलागढ़ में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है। यहाँ से उपखनिज गढ़ी कैंट और डाकरा बाजार सहित अन्य जगह बिक रहा है। बावजूद खनन टीम और स्थानीय पुलिस की नजर इन वाहनों पर नहीं पड़ रही है। इस कारण इन दोनों जगह दिन रात अवैध खनन जारी है।
जानकारी के अनुसार नून नदी सन्तला देवी में सुबह पाँच बजे से अवैध खनन शुरू हो जाता है। दिन में खनन माफिया छोटी गाड़ियों से रेत-बजरी और पत्थर सप्लाई कराते हैं।
जबकि रात को जेसीबी की मदद से खनन किया जाता है। जैतनवाला निवासी एक शिकायतकर्ता ने बताया कि पहले लोकल स्तर पर अवैध खनन होता था। जिसका माल घंघोड़ा तक सप्लाई होता था, लेकिन अब बड़े स्तर पर इस नदी में अवैध खनन हो रहा है।
यहाँ माल दूर-दूर तक बेचा जा रहा है। आरोप है कि पुलिस को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती ठीक इसी प्रकार मसन्दावाला कौलागढ़ में भी अवैध खनन हो रहा है, लेकिन यहाँ न तो खनन टीम पहुँचती है और न ही पुलिस इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है।
नून नदी सन्तला देवी और मसन्दावाला में किसी को कोई पट्टा आवंटित नहीं किया गया है। अगर कोई खनन कर रहा है तो अवैध है। लोकल स्तर पर लोग बदमाशी करते हैं, जब भी कोई टीम छापेमारी के लिये जाती है ये फरार हो जाते हैं। स्थानीय पुलिस को भी निगरानी रखनी चाहिए। हमारी टीम अभियान चलाकर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी -डॉ. दीपक पट्वाल, जिला खनन अधिकारी
कुछ दिनों तक वीआईपी मूवमेंट के चलते ध्यान नहीं दिया गया। हालांकि पुलिस अवैध खनन के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाती रहती है। अवैध खनन के खिलाफ फिर से अभियान शुरू किया जाएगा- आशीष गुसाई, एसएसआई कैंट कोतवाली
Path Alias
/articles/nauuna-nadai-maen-dhadalalae-sae-hao-rahaa-avaaidha-khanana
Post By: editorial