नमामि गंगा अभियान से मिले बेहतर परिणाम

गंगा नदी
गंगा नदी

जल शक्ति मंत्रालय की एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है जिसमें  केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगा अभियान के प्रयासों से गंगा साफ होने की बात कही गई है । 

रिपोर्ट के मुताबिक देश मे ऐसे 27 स्थान है जहाँ गंगा में ऑक्सिजन या पानी मे रहने वाले जीवों को मिलने वाली ऑक्सीजन की मात्रा बेहतर हुई है जबकि 42 में 21 ऐसे स्थान है जहाँ  रासायनिक ऑक्सीजन की मांग और पानी की खपत की मात्रा में सुधार हुआ है, 

पिछले 6 सालों में,अधिक मात्रा में समाप्त होता ऑक्सिजन, कम होती बी ओ डी ,फीकल कोलीफॉर्म के आधार पर गंगा की गुणवता को आंका जाए तो कई जगह पानी काफी हद तक साफ मिला है 

इसके साथ ही देश के 8 राज्य उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड ,वेस्ट बंगाल, हरियाणा हिमाचल और झारखंड में फैली गंगा नदी में  सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है ।

वही साल 2014 से 2019 के बीच  हरिद्वार और कानपुर में  गंगा नदी  8 से 10% स्वच्छ हुई है 2014 से 2019 तक बंगाल और बिहार में पानी की गुणवत्ता में करीब 30% का सुधार हुआ है।

Path Alias

/articles/namaamai-gangaa-abhaiyaana-sae-mailae-baehatara-parainaama

Post By: Shivendra
Topic
×