नीर फाउंडेशन को वाटर डायजेस्ट अवार्ड

नीर फाउंडेशन को वर्ष 2010-11 का वॉटर डायजैस्ट अवार्ड दिया गया। देश के अलग-अलग राज्यों से पानी बचाने की अलख जगाने वाले गैर-सरकारी संगठनों में से नीर फाउंडेशन को बैस्ट वाटर एनजीओ-वाटर एजूकेशन के लिए चुना गया, जिसके लिए संस्था को वाटर डायजैस्ट अवार्ड दिया गया। वाटर डायजेस्ट की ओर से दिया वाला यह अवार्ड संस्था को यह दिनांक 27 जनवरी को नई दिल्ली स्थित ओबेराय होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत सरकार के जल संसाधन राज्य मंत्री श्री विंसेट पाला व यूनेस्को के दक्षिण एशिया प्रभारी आरमुगम परशुरामन, पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के निदेशक सलिल भण्डारी व सेंटरल वाटर कमीशन के चैयरमैन ए के बजाज ने प्रदान किया।

संस्था को यह पुरूस्कार उसके द्वारा पिछले कुछ वर्षों में पानी के प्रति समाज को जागरूक के लिए दिया गया। इसमें वर्ल्ड वाटर मानिटिरिंग डे के तहत किए गए कार्य, वर्षाजल संरक्षण का प्रशिक्षण, प्राकृतिक जल स्रोतों के प्रति जागरूकता अभियान व जल प्रदूषण के प्रति समाज को सचेत करने जैसे कार्यक्रम संचालित करने के लिए प्रदान किया गया। इस पुरूस्कार को देने के लिए आई आई टी दिल्ली, टैरी व इंडिया वाटर एलाइंस की ज्यूरी द्वारा सिलैक्ट किया गया।

Path Alias

/articles/naira-phaaundaesana-kao-vaatara-daayajaesata-avaarada

Post By: ramantyagi
×