नीर फाउंडेशन को वर्ष 2010 के वॉटर चैम्पियन अवार्ड के लिए पुनः चुना गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 का भी वाटर चैम्पियन अवार्ड संस्था को मिल चुका है। वर्ष 2010 के लिए विश्व के अलग-अलग देशों में पानी बचाने की अलख जगाने वाले चुनिंदा 12 उम्मीदवारों को वाटर चैम्पियन अवार्ड के लिए चुना गया है। इसमें विश्व के सभी 6 द्वीपों में से दो-दो उम्मीदवारों का चयन किया गया है। एशिया में भारत से नीर फाउंडेशन और दूसरे मलेशिया से एसएमके टेलाई कानन नैचर क्लब को इसके लिए चुना गया है। जबकि अफ्रीका से जिम्बाब्वे नैशनल वाटर अथोरिटी और निकोन मैगाई को, आस्ट्रेलिया से सी वाटर ग्रिड को, यूरोप से पुर्तगाल के एस्कोया सेकेन्ड्रिया डि विलेला व रूस के आईगोर प्रोकोफयेव को, उत्तरी अमेरिका से अमेरिका के सेडरबु्रक मिडिल स्कूल व अमेरिका के ही कैथी रेयनोल्डस को तथा दक्षिणी अमेरिका से बोलिविया के जीटीजेड और ब्राजील के ईनो को वाटर चैम्पियन अवार्ड के लिए विभिन्न द्वीपों के जजों के पैनल द्वारा चुना गया। यह पुरूस्कार वर्ल्ड वाटर मानिटिरिंग डे के मौके पर दिया जाएगा। इसी के साथ नीर फाउंडेशन की रिपोर्ट को विश्व की सर्वश्रेष्ठ रिपोर्ट चुना गया है।
इस पुरूस्कार को देने के लिए इंटरनेशनल वॉटर एशोसिएशन व वर्ल्ड एन्वायरन्मेंट फेडरेशन एशिया के जजों के पैनल में आईआईटी रूढ़की की रेनू भार्गव, वाटर एण्ड सेनीटेशन एजेंशी (वासा), पाकिस्तान के इस्लाम हक, सिविल एण्ड एन्वायरन्मेंटल इंजीनियरिंग ननयांग टेक्नोलोजी यूनिवर्सीटी सिंगापुर के व्लादिमेयर इवानोव, एन्वायरन्मेंटल साइंस एण्ड इंजीनियनिंग नैशनल यूनिवर्सीटी आफ सिंगापुर के यी पिन लिन, सिंगापुर पालीटेक्निक के निदेशक की यांग नग, एमएससी वाटर साइंस, पालिसी एण्ड मैनेजमेंट चाइना के रूइवेन पैंग, चुलाबोर्न रिसर्च इंस्टीटयूट थाइलैण्ड की क्वानरावी जोए सिरीकानचाना तथा फैकल्टी आफ कैमिकल इंजीनियरिंग यूनिवर्सीटी टेक्लोलोगी मारा मलेशिया के जाकी जैनुद्दीन शामिल थे। इन्होंने मिलकर एशिया के करीब 20 देशों में से भारत से नीर फाउंडेशन व मलेशिया से एसएमके के कार्य को चुना। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 18 सितम्बर को वर्ल्ड वाटर मानिटिरिंग डे के मौके पर दिया जाता है।
इस पुरूस्कार को देने के लिए इंटरनेशनल वॉटर एशोसिएशन व वर्ल्ड एन्वायरन्मेंट फेडरेशन एशिया के जजों के पैनल में आईआईटी रूढ़की की रेनू भार्गव, वाटर एण्ड सेनीटेशन एजेंशी (वासा), पाकिस्तान के इस्लाम हक, सिविल एण्ड एन्वायरन्मेंटल इंजीनियरिंग ननयांग टेक्नोलोजी यूनिवर्सीटी सिंगापुर के व्लादिमेयर इवानोव, एन्वायरन्मेंटल साइंस एण्ड इंजीनियनिंग नैशनल यूनिवर्सीटी आफ सिंगापुर के यी पिन लिन, सिंगापुर पालीटेक्निक के निदेशक की यांग नग, एमएससी वाटर साइंस, पालिसी एण्ड मैनेजमेंट चाइना के रूइवेन पैंग, चुलाबोर्न रिसर्च इंस्टीटयूट थाइलैण्ड की क्वानरावी जोए सिरीकानचाना तथा फैकल्टी आफ कैमिकल इंजीनियरिंग यूनिवर्सीटी टेक्लोलोगी मारा मलेशिया के जाकी जैनुद्दीन शामिल थे। इन्होंने मिलकर एशिया के करीब 20 देशों में से भारत से नीर फाउंडेशन व मलेशिया से एसएमके के कार्य को चुना। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 18 सितम्बर को वर्ल्ड वाटर मानिटिरिंग डे के मौके पर दिया जाता है।
Path Alias
/articles/naira-phaaundaesana-kao-vaatara-caaimapaiyana-avaarada
Post By: ramantyagi