नीर फ़ाउंडेशन को वर्ष 2012-2013 का वाटर डाइजेस्ट अवार्ड मिला है। यह पुरस्कार वाटर डाइजेस्ट व यूनेस्को द्वारा दिया गया है।
ग़ौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों में संस्था द्वारा जल शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया गया है उसके लिए यह सम्मान संस्था को मिला है। संस्था को यह सम्मान यूनेस्को के निदेशक (सार्क) श्री सिगेरू आयोगी व भारत सरकार के विशेष सचिव श्री जी0 मोहन कुमार द्वारा होटल हयात, नई दिल्ली में 16 फरवरी, 2013 को एक भव्य समारोह में दिया गया। नीर फाउंडेशन के अलावा यह सम्मान जोधपुर के राजा गजसिंह के संगठन जल भागीरथी फ़ाउंडेशन को भी दिया गया है। इस दौरान पीएचडीसीसीआई के श्री खेतान, वाटर डाइजेस्ट की रश्मि सेठी व विनीत नारायण आदि मौजूद थे।
संस्था के निदेशक रमन त्यागी ने बताया कि यूनेस्को व वाटर डाइजेस्ट द्वारा जल संरक्षण का कार्य करने वाले संगठनों को यह पुरस्कार दिया जाता है। संस्था को यह सम्मान स्कूलों में जल शिक्षा के प्रचार-प्रसार व जल जागरूकता के लिए दिया गया। संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली व उत्तराखंड राज्यों के करीब 30 जनपदों में वहां के जल स्रोत शामिल किए गए। इसमें उत्तर प्रदेश के (मेरठ, मुज़फ़्फरनगर, गाज़ियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अलीगढ़, आगरा व लखनऊ जनपद), मध्यप्रदेश के भोपाल, राजस्थान के जयपुर, उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार व नैनीताल तथा पंजाब व हरियाणा के क्रमशः मानसा, भटिंडा व पानीपत तथा दिल्ली आदि जनपदों के जल स्रोत व नदियां के परीक्षण किए गए। संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में 30 स्कूलों के करीब 4000 बच्चों व विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के करीब 1000 सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया। इनमें ग्रामीण व शहरी तथा महिलाएं व पुरूष दोनों शामिल हुए, साथ ही अल्पसंख्यक व दलित छात्रों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा गया था। यह परीक्षण जून से प्रारम्भ होकर नवंबर माह में पूर्ण हो गए। नीर फ़ाउंडेशन द्वारा इस कार्य हेतु अलीगढ़ के रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, मेरठ के पीजीए इंटरनेशनल स्कूल, गॉडविन पब्लिक स्कूल, जे पी एकेडमी, मणीदीप इंटर कॉलिज, शांतिनिकेतन विद्यापीठ, श्री दयालेश्वर पब्लिक स्कूल, के वी पब्लिक स्कूल, परीक्षितगढ़, महाकवि गंगादास सरस्वती शिशु मन्दिर, हापुड़, डी ए वी पब्लिक स्कूल, बुढ़ाना, आत्मासेवानन्द कन्या विद्यालय, करनावल, दिल्ली के बाल भवन पब्लिक स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल व रेयान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, आगरा के दयालबाग विश्वविधालय व सैंट जौंस इंटर कॉलेज, हरिद्वार के कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व दिल्ली पब्लिक स्कूल इसके अतिरिक्त नेचर फ़ाउंडेशन, दिल्ली, ऐम, लखनऊ, हरीतिमा, अलीगढ़, शहजाद राय शौद्ध संस्थान, बागपत जैसे गैर-सरकारी संगठन भी शामिल हुए। इन स्कूलों व संस्थाओं को उनके इंटरेस्ट को देखते हुए व उस क्षेत्र का होने के कारण इस कार्यक्रम में शामिल किया गया।
नीर फ़ाउंडेशन की इस उपलब्धि पर रमन त्यागी को जल पुरूष राजेन्द्र सिंह, निर्मल कुटिया के बाबा सींचेवाल, सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरन्मेंट की निदेशिका सुनीता नारायण, टॉक्सिक्स लिंक के निदेशक रवि अग्रवाल, पीपुल्स सांइस इंस्टीट्यूट के निदेशक रवि चोपड़ा, टैरी के एसोसिएट डायरेक्टर अशोक जेटली, पालीसी एनालिस्ट देवेन्द्र शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता शैफाली श्रीवास्तव, नर्मदा बचाओ आन्दोलन की मेघा पाटेकर, नवधान्य की वंदना शिवा, व मुकुट सिंह ने बधाई दी है।
(रमन त्यागी)
निदेशक
9411676951
ग़ौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों में संस्था द्वारा जल शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया गया है उसके लिए यह सम्मान संस्था को मिला है। संस्था को यह सम्मान यूनेस्को के निदेशक (सार्क) श्री सिगेरू आयोगी व भारत सरकार के विशेष सचिव श्री जी0 मोहन कुमार द्वारा होटल हयात, नई दिल्ली में 16 फरवरी, 2013 को एक भव्य समारोह में दिया गया। नीर फाउंडेशन के अलावा यह सम्मान जोधपुर के राजा गजसिंह के संगठन जल भागीरथी फ़ाउंडेशन को भी दिया गया है। इस दौरान पीएचडीसीसीआई के श्री खेतान, वाटर डाइजेस्ट की रश्मि सेठी व विनीत नारायण आदि मौजूद थे।
संस्था के निदेशक रमन त्यागी ने बताया कि यूनेस्को व वाटर डाइजेस्ट द्वारा जल संरक्षण का कार्य करने वाले संगठनों को यह पुरस्कार दिया जाता है। संस्था को यह सम्मान स्कूलों में जल शिक्षा के प्रचार-प्रसार व जल जागरूकता के लिए दिया गया। संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली व उत्तराखंड राज्यों के करीब 30 जनपदों में वहां के जल स्रोत शामिल किए गए। इसमें उत्तर प्रदेश के (मेरठ, मुज़फ़्फरनगर, गाज़ियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अलीगढ़, आगरा व लखनऊ जनपद), मध्यप्रदेश के भोपाल, राजस्थान के जयपुर, उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार व नैनीताल तथा पंजाब व हरियाणा के क्रमशः मानसा, भटिंडा व पानीपत तथा दिल्ली आदि जनपदों के जल स्रोत व नदियां के परीक्षण किए गए। संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में 30 स्कूलों के करीब 4000 बच्चों व विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के करीब 1000 सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया। इनमें ग्रामीण व शहरी तथा महिलाएं व पुरूष दोनों शामिल हुए, साथ ही अल्पसंख्यक व दलित छात्रों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा गया था। यह परीक्षण जून से प्रारम्भ होकर नवंबर माह में पूर्ण हो गए। नीर फ़ाउंडेशन द्वारा इस कार्य हेतु अलीगढ़ के रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, मेरठ के पीजीए इंटरनेशनल स्कूल, गॉडविन पब्लिक स्कूल, जे पी एकेडमी, मणीदीप इंटर कॉलिज, शांतिनिकेतन विद्यापीठ, श्री दयालेश्वर पब्लिक स्कूल, के वी पब्लिक स्कूल, परीक्षितगढ़, महाकवि गंगादास सरस्वती शिशु मन्दिर, हापुड़, डी ए वी पब्लिक स्कूल, बुढ़ाना, आत्मासेवानन्द कन्या विद्यालय, करनावल, दिल्ली के बाल भवन पब्लिक स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल व रेयान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, आगरा के दयालबाग विश्वविधालय व सैंट जौंस इंटर कॉलेज, हरिद्वार के कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व दिल्ली पब्लिक स्कूल इसके अतिरिक्त नेचर फ़ाउंडेशन, दिल्ली, ऐम, लखनऊ, हरीतिमा, अलीगढ़, शहजाद राय शौद्ध संस्थान, बागपत जैसे गैर-सरकारी संगठन भी शामिल हुए। इन स्कूलों व संस्थाओं को उनके इंटरेस्ट को देखते हुए व उस क्षेत्र का होने के कारण इस कार्यक्रम में शामिल किया गया।
नीर फ़ाउंडेशन की इस उपलब्धि पर रमन त्यागी को जल पुरूष राजेन्द्र सिंह, निर्मल कुटिया के बाबा सींचेवाल, सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरन्मेंट की निदेशिका सुनीता नारायण, टॉक्सिक्स लिंक के निदेशक रवि अग्रवाल, पीपुल्स सांइस इंस्टीट्यूट के निदेशक रवि चोपड़ा, टैरी के एसोसिएट डायरेक्टर अशोक जेटली, पालीसी एनालिस्ट देवेन्द्र शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता शैफाली श्रीवास्तव, नर्मदा बचाओ आन्दोलन की मेघा पाटेकर, नवधान्य की वंदना शिवा, व मुकुट सिंह ने बधाई दी है।
(रमन त्यागी)
निदेशक
9411676951
Path Alias
/articles/naira-phaaundaesana-kao-mailaa-2012-2013-kaa-vaatara-daaijaesata-avaarada
Post By: Hindi