नेचर फ़ाउण्डेशन का नववर्ष कैलेण्डर

नेचर फ़ाउण्डेशन(इंडिया) एक गैर-सरकारी संस्था है, जो कि पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण जागृति के कार्यों में लगी है। इसके अलावा, यह संस्था प्रवासी मजदूरों और निर्माण क्षेत्र के कामगारों के बच्चों की शिक्षा में मदद करने का कार्य भी करती है, ताकि वे भी बड़े होकर भविष्य में इस समाज का मजबूत हिस्सा बन सकें। इसी सन्दर्भ में इन्होंने एक कार्यक्रम चलाया जिसे नाम दिया गया “ज्ञान किरण”, यह कार्यक्रम तीन केन्द्रों से शुरु किया गया और इसमें लगभग 140 ऐसे ही बच्चों द्वारा नामांकन करवाया गया और वे निरन्तर पढ़ाई हेतु कक्षाओं में उपस्थिति बनाये हुए हैं।

इन मजदूरों के बच्चों में से अधिकतर मूलतः बुन्देलखण्ड से सूखे के कारण पलायन करके दिल्ली में आए झोपड़ बस्तियों के इलाके से हैं, और इनमें स्वाभावतः चित्रकारी के प्रति रुचि, प्रतिभा और अभ्यास मौजूद है। ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को और उभारने के लिये एक वर्कशॉप (कार्यशाला) में संस्था ने इन बच्चों से चित्र भी बनवाये। इस कार्यशाला का आयोजन एक स्पेनिश चित्रकार इसा ने किया था। इस कार्यशाला में बच्चों ने अपने मन से भारत के विभिन्न त्योहारों और मौसमों पर अपनी-अपनी पेंटिंग्स बनाई और भावनाएं व्यक्त कीं, सारी पेंटिंग्स बेहद आकर्षक बन पड़ी हैं। इन बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये नेचर फ़ाउण्डेशन उन्हीं पेंटिंग्स में से कुछ खास चुनकर आने वाले नववर्ष के स्वागत में एक टेबल कैलेण्डर डिजाइन किया है। निश्चित रूप से इन बच्चों द्वारा बनाई गई इन अदभुत कलाकृतियों को आप पसन्द करेंगे…

कृपया कैलेण्डर मंगवाने के लिये कीमतें निम्नानुसार होंगी…
भारत में (डाक खर्च सहित) रु 50/- प्रति और अधिक मंगवाने पर पोस्टेज निःशुल्क होगा

सम्पर्क –
नेचर फाउन्डेशन (इंडिया)

A-13, सेक्टर 71,
नोएडा- 201309, उत्तर प्रदेश
Phone#: +91.120.2484033, +91.9312626909

Email#: naturefoundationindia@gmail.com
infonfindia@gmail.com

पूरे कैलेंडर को देखने के लिए आप नीचे के गूगल डाक्स के लिंक पर जाएं
Path Alias

/articles/naecara-phaaunadaesana-kaa-navavarasa-kaailaenadara

Post By: Hindi
×