मुम्बई में 'वाटर हेल्पलाइन'

15 Mar 2009/नवभारत टाइम्स
मुम्बई।। मुम्बईकरों द्वारा लगातार की जा रही पानी संबंधी शिकायतों को ध्यान में रखकर बीएमसी ने नागरिकों के लिए 'वाटर हेल्पलाइन' शुरू करने का मन बनाया है। बीएमसी के चीफ हाइड्रोलिक इंजीनियर एस. एस. कोरलेकर ने बताया कि हर महीने पानी के पाइप फटने या उनमें लिकेज आदि से संबंधित औसतन दो हजार शिकायतें मिलती हैं। पाइप लाइन में लीकेज व अन्य गड़बड़ी के कारण प्रतिदिन कुल सप्लाई का न्यूनतम 20 फीसदी पानी बर्बाद होता है। हेल्पलाइन के जरिए यदि समय पर इन गड़बड़ियों की सूचना मिल जाए, तो पानी की इस बर्बादी को रोका जा सकता है। इस हेल्पलाइन से खासतौर पर झोपड़ पट्टियों व आसपास के क्षेत्रों में होने वाली वाटर लाइन की गड़बड़ियों की सूचना आसानी से मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Tags – Water helpline in Mumbai

पूरा पढ़ें नवभारत टाइम्स में
Path Alias

/articles/maumabai-maen-vaatara-haelapalaaina

Post By: admin
×