मनरेगा में कोई व्यक्ति कैसे जान सकेगा कि किसे रोज़गार दिया गया है ?

मनरेगा में आवेदन जमा करने के 15 दिनों के भीतर आवेदक को कार्य “कब और कहाँ” की जानकारी दी जाएगी जिसे ग्राम पंचायत/कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित किया जाएगा। साथ ही, ग्राम पंचायत के सूचना बोर्ड तथा प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में सूचना पट पर प्रकाशित की जाएगी जिसमें दिनांक, समय, स्थान की सूचना दी जाएगी।

Path Alias

/articles/manaraegaa-maen-kaoi-vayakatai-kaaisae-jaana-sakaegaa-kai-kaisae-raojagaara-daiyaa-gayaa

Post By: Hindi
×