मनरेगा अधिनियम के अधीन रोज़गार के लिए कौन आवेदन कर सकता है

मनरेगा में ग्रामीण परिवारों के वे सभी व्यस्क सदस्य जिनके पास जॉब कार्ड है, वे आवेदन कर सकते हैं। यद्यपि वह व्यक्ति जो पहले से ही कहीं कार्य कर रहा है, वह भी इस अधिनियम के अंतर्गत अकुशल मज़दूर के रूप में रोजगार की माँग कर सकता है। इस कार्यक्रम में महिलाओं को वरीयता दी जाएगी और कार्यक्रम में एक-तिहाई लाभभोगी महिलाएँ होंगी।

Path Alias

/articles/manaraegaa-adhainaiyama-kae-adhaina-raojagaara-kae-laie-kaauna-avaedana-kara-sakataa-haai

Post By: Hindi
×