मीन सनीचर कर्क गुरु, जो तुल मंगल होय।
गोहूँ गोरस गोरड़ी, बिरला बिलसै कोय।।
भावार्थ- यदि मीन का शनिश्चर, कर्क का वृहस्पति और तुला का मंगल हो, तो गेहूँ, दूध और ईख की उपज कम होगी और शायद ही कोई इनका सेवन कर पाएगा।
Path Alias
/articles/maina-sanaicara-karaka-gaurau