महका आंगन सम्मानित

फरीदाबाद,27 जुलाई : यमुना कार्य योजना द्वितीय के तहत हरियाणा के पांच जिलों में कार्य चल रहा है। लगभग ढ़ाई वर्ष के कार्य को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांजिकी विभाग के अधिकारियों व एस.एफ.ए. प्रोजेक्ट मेनेजमेंट कन्सलटैंट के अधिकारियों ने सभी एनजीओएस को चंडीगढ़ में जनहित में कार्य करने के लिए सम्मानित किया। फरीदाबाद की महकां आंगन संस्था को सामुदायिक शौचालयों के आसपास रहने वाले लोगों को जागरूक करने का बेस्ट एनजीओ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर आर.सी. सोबती वाईस चासलर पंजाब यूनीवर्सिटी, नरेश गुलाटी फाइनेंसल कमिश्नर, ए.के. गुप्ता चीफ इंजीनियर, एन.के. शर्मा एसई, आर.एस. नेगी पीएमसी, स्वांन सिंह पीआरसी तथा साई गोबिन्दा विशेष तौर पर मौजूद थे।
Path Alias

/articles/mahakaa-angana-samamaanaita

Post By: admin
×