भारत में लगभग 15 हजार किलोमीटर का समुद्र तटीय इलाका है। गुजरात, महाराष्ट्र,कर्नाटक, अंडमान निकोबार, दमन एंड दीव, गोवा, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, और पश्चिम बंगाल ये हमारे समुद्र तटीय राज्य हैं। तटीय इलाकों का एक बहुत सुंदर पेड़ है मैंग्रोव। मैंग्रोव को हमारे देश में विभिन्न भाषाओं और बोलियों में अलग-अलग नामों से पुकारा जाता होगा। क्योंकि मैंग्रोव के जंगल हमारे देश में अंग्रेजी और अंग्रेजों के आने से पहले रहे हैं। तो निश्चय ही हमारे लोगों ने अपनी-अपनी बोलियों और भाषाओं में मैंग्रोव को पहचानने के लिए शब्द दिए होंगे।
मित्रों आप से अपेक्षा है कि अपनी-अपनी बोलियों और भाषाओं में मैंग्रोव के कुछ भारतीय नाम हमें बताएं और भेजें।
रमेश कुमार
ईमेल : ramesh@indiawaterportal.org
फोन : 09811236709
मित्रों आप से अपेक्षा है कि अपनी-अपनी बोलियों और भाषाओं में मैंग्रोव के कुछ भारतीय नाम हमें बताएं और भेजें।
रमेश कुमार
ईमेल : ramesh@indiawaterportal.org
फोन : 09811236709
Path Alias
/articles/maaingaraova-kae-kaucha-bhaarataiya-naama-saujhaaen
Post By: admin