माघ सुदी जो सत्तमी


माघ सुदी जो सत्तमी, बिज्जु मेह हिम होय।
चार महीना बरसती, सोक करौ मति कोय।।


शब्दार्थ – हिम – जाड़ा।

भावार्थ – यदि माघ महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को बिजली चमके और वर्षा हो तथा सर्दी भी लगे तो समझ लेना चाहिए कि इस बार चौमासे (वर्षा के चार महीने) में पानी खूब बरसेगा और चिन्ता की कोई बात नहीं है, फसल भी अच्छी होगी।

Path Alias

/articles/maagha-saudai-jao-satatamai

Post By: tridmin
×