लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2013-14

भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग

.भारत सरकार ने लोक सेवकों द्वारा किए गए असाधारण और नवप्रवर्तनकारी कार्य-निष्पादन को अभिस्वीकृति एवं मान्यता देने के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार शुरू किया है। केंद्र एवं राज्य सरकारों के सभी अधिकारी व्यक्तिगत या समूह अथवा संगठन के तौर पर इस पुरस्कार के विचारार्थ योग्य है।

वर्ष 2013-14 के लिए केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों/विभागों/राज्य सरकारों/गैर-सरकारी संगठनों एवं अन्य भागीदरों से नामांकन आमंत्रित किए जाते हैं। नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, 2014 है।

इस योजना की प्रविधियां एवं अन्य ब्यौरे प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की वेबसाइट (http://darpg.gov.nic.in) पर उपलब्ध है।

अधिक स्पष्टीकरण के लिए कृपया निम्नलिखित से संपर्क करें
निदेशक (प्रशासनिक सुधार), प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, 5वां तल, सरदार पटेल भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001, टेलीफैक्स : 011-23360369

Path Alias

/articles/laoka-parasaasana-maen-utakarsatataa-kae-laie-paradhaanamantarai-paurasakaara-2013-14

Post By: Hindi
×