क्या आपका मेकअप ईको-फ्रेंडली है

मेकअप ईको-फ्रेंडली
मेकअप ईको-फ्रेंडली

प्राचीन काल में महिलाएं सजने-संवरने के लिए कुदरती चीजों का ही उपयोग किया करती थीं परंतु आज के आधुनिक दौर में तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध हैं। हालांकि, इनमें से कुछ ईको फ्रैंडली होने का दावा करते हैं परंतु अनेक हमारे पर्यावरण को ही नहीं, त्वचा को भी बहुत हानि पहुंचाते हैं। वैसे आप चाहें तो ईको फ्रेंडली मेकअप को भी आसानी से अपना सकती हैं जिनसे त्वचा को किसी प्रकार के कैमिकल के नुक्सान का डर भी नहीं रहता और त्वचा को प्राकृतिक निखार भी मिलता है।

इसके लिए आपको कुछ कमाल के टिप्स बता रहे हैं :

बॉडी लोशन के लिए नारियल का तेल

नारियल के तेल में मौजूद फैटी एसिड आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में और रूखेपन एवं झुर्रियों से मुक्त रखने में अत्यंत प्रभावी है। यह तेल त्वचा की गहराई में जाकर लंबे समय के लिए त्वचा को मॉइस्चराइजिंग प्रदान करता है। नारियल का तेल विटामिन 'ई' जैसे एंटीऑक्सीडेंट का एक स्रोत है और इसलिए इसका नियमित रूप से उपयोग करने से बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर दिखाई देने वाली झुर्रियों को रोका जा सकता है।

लिप बाम के लिए गुलाब की पंखुड़ियां

गुलाब की पंखुड़ियों का लिप बाम बनाने के लिए 1/4 कप सूरजमुखी तेल + 3 बड़े चम्मच विटामिन 'ई' का तेल लेकर मद्धम आंच पर रखें। जब यह उबलने लगे तब इसे हटा लें और ध्यान से इनमें एक मुट्ठी गुलाब की पंखुड़ियां डालें। इसे हिलाकर और ढंककर 2 दिन के लिए रख दें। फिर इसे किसी मेकअप जार में रख कर इस्तेमाल करें।

मस्कारे के लिए वैसलीन

  • अपनी पलकों को प्राकृतिक तरीके से लंबा और खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो बस जरा-सी वैसलीन, यह ख्वाहिश पूरी कर देगी।
  • मेकअप रिमूवर के लिए शिया बटर
  • मेकअप रिमूव करने के लिए प्राकृतिक चीज से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। इससे आपका चेहरा भी मुलायम बनेगा। मेकअप रिमूव करने के लिए शिया बटर को हाथों में ले कर चेहरे पर लगाएं और रूई से साफ कर लें।

अपनाएं ईको फ्रेंडली मेकअप प्रोडक्ट्स

  •  ईको फ्रेंडली ब्रश बनाने के लिए कुछ कम्पनियां रीसाइकल्ड एल्युमिनियम और प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रही हैं। इसके अलावा बांस का उपयोग भी हो रहा है। इन्हें रूई और बांस से तैयार किया जा रहा है।
  • ईको फ्रेंडली मेकअप इस्तेमाल करने का मतलब है कचरे को बढ़ने से रोकना और बेहतर मेकअप पाना। कई कम्पनियां अब कम से कम पैकेजिंग वाले उत्पाद बना रही हैं। इनमें से कई उत्पाद रिसाइकिल्ड कागज से बनी पैकेजिंग में भी आते हैं जो पर्यावरण के लिए प्लास्टिक की बोतलों जितने हानिकारक नहीं होते।
  • त्वचा की गहरी सफाई के लिए सिलिकोन से बने फेशियल टूल् हैं जिन्हें बदलने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

स्रोत :-  पंजाब केसरी नारी 05 जून 2020 

Path Alias

/articles/kya-apaka-makeup-eco-friendly-hai-can-cosmetics-be-environmentally-friendly

Post By: Shivendra
×