सेवा में,
श्रीमान नगर अधिशासी अधिकारी महोदय, नगर पालिका परिषद, जहाँगीराबाद (बुलन्दशहर)
विषयः- नगर के मोहल्ला आहनग्रान पथवारी आश्रम के पास स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण करवाने के संदर्भ में।
महोदय,
निवेदन यह है कि नगर जहांगीराबाद के मोहल्ला आहनग्रान पथवारी आश्रम के पास स्थित तालाब जो कि वर्तमान समय में काफी गंदगी से भरा हुआ है, जिससे आस-पास लगभग 10000 (दस हजार) निवासी निवासरत हैं। उक्त तालाब की गंदगी से यहां का पानी पीने योग्य नहीं रह गया है, जिससे अमूमन लोग समय समय पर गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होते रहते हैं, वर्षा ऋतु में उक्त तालाब में पूरे शहर का गंदा पानी एकत्रित होता है और विषैले जीवों का आस-पास घरों में खतरा बना रहता है। जिसकी साफ-सफाई करवाने के उपरान्त तालाब का सौन्दर्यकरण करवाये जाने की नितांत आवश्यकता है ताकि तालाब के आस-पास निवासरत जनसंख्या की समस्यायों का निपटान हो सके।
साथ ही महोदय के संज्ञान में लाया जाना है कि नगर के बीच यह तालाब नगरवासियों की समस्या का सबब बना हुआ है, जिसमें नगरवासी उक्त तालाब का (नगर-खुर्जा) जिला-बुलन्दशहर, के तर्ज पर ही सौन्दर्यकरण करवाना चाहते हैं।
इस संदर्भ में लगभग 2 वर्षों से नगर पालिका परिषद, जहांगीराबाद से पत्राचार किया जा रहा है. जिस पर वर्तमान समय तक कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई है। साथ ही नगर पालिका परिषद, जहांगीराबाद द्वारा अवगत कराया गया है कि विगत वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत तालाबों के सौंदर्यीकरण हेतु धनराशि आवंटित नहीं हुई है के विषय में नगर वासियों का अनुरोध है कि उक्त प्रकरण पर उच्च विभाग को बजट संबंधी पत्राचार कर बजट आवंटित करवाने की कृपा करें, जिससे उक्त तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा सके।
अतः महोदय से नगरवासियों का विनम्र आग्रह है कि उपरोक्त नगर समस्या को मद्देनजर रखते हुए, समस्या का समाधान करवाने की असीम कृपा करें। ताकि नगर वासियों का स्वास्थ्य सही रह सके।
भवदीय
(मोहल्ला आहनग्रान में निवासरत निवासी)
अमित शर्मा
विरेन्दर सैनी
योगेंद्र सैनी
बॉबी कुमार
उदयवीर
अनिल कुमार
/articles/khulakhat-jahagiribaad-bulandshehr-ke-mohala-aahngrahh-pathvaari-ashram-ke-talab-ka