खेती सम्बन्धी कहावतें


आकर कोदो, नीम जवा।
गाडर गेहूँ, बैर चना।।


शब्दार्थ- आकर-मदार। गाडर- एक घास जिसकी जड़ ‘खस’ कहलाती है।

भावार्थ- जिस वर्ष मदार खूब फूलें औऱ फलें तो समझो उस वर्ष कोदों की पैदावार अच्छी होगी। जब गाडर घास की अधिकता हो तो गेहूँ की फसल अच्छी होती है। जब बेर की फसल अच्छी हो तो चना की पैदावार अच्छी होती है।

Path Alias

/articles/khaetai-samabanadhai-kahaavataen

Post By: tridmin
×