क्लाईमेट इनोवेशन सेंटर के सम्बन्ध में आयोजित कार्यशाला

नई दिल्ली में 11 फ़रवरी 2010 को सुबह 9.30 से शाम 5.30 तक “डिजाइन एण्ड इम्प्लीमेंट ऑफ़ CICs इन इंडिया” भारत में “इनोवेशन सेन्टर” की अवधारणा पर काम शुरु करने के लिये विशेषज्ञों की एक पैनल का गठन किया गया है, जिसमें विभिन्न वैचारिक नेतृत्व के अलावा विभिन्न शासकीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

यह पैनल इस बात पर चर्चा करेगी कि कैसे इन इनोवेशन सेंटरों द्वारा तकनीकी विकास किया जाये, ये सेंटर किस प्रकार की सेवाएं प्रदान करने में सक्षम सिद्ध होंगे, इनका संचालन और संधारण किस प्रकार किया जाये तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत इनोवेशन सेंटरों से इनका नेटवर्किंग देश के लिये कितना फ़ायदेमन्द हो सकता है। इस बात पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी कि ये इनोवेशन सेंटर, कोपेनहेगन सम्मेलन में लिये गये तकनीकी निर्णयों के मुताबिक भारत की भविष्यगत योजनाओं पर आधारित कार्बन के कम उत्सर्जन के बावजूद आर्थिक विकास जारी रख सकें।

अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें… ashok.das@gmail.com

Path Alias

/articles/kalaaimaeta-inaovaesana-saentara-kae-samabanadha-maen-ayaojaita-kaarayasaalaa

Post By: admin
Topic
×