किसानों को गन्ने की ज्यादा मिलेगी कीमत

गन्ने की खेती
गन्ने की खेती


देहरादून: प्रश्नकाल में शुक्रवार को गन्ना मंत्री प्रकाश पन्त ने कहा कि गन्ने का समर्थन मूल्य तय करने के लिये बनाई गई कमेटी की सिफारिशों के आधार पर जल्द निर्णय कर लिया जाएगा।

यह तय है कि गन्ना मूल्य पिछले वर्ष से अधिक होगा। उन्होंने साफ किया कि जनपद हरिद्वार की लिब्बरहेड़ी, इकबालपुर और लक्सर में वर्ष 2017-18 में निजी चीनी मिलों के स्तर पर अवैधानिक रूप से प्रदेश से बाहर का गन्ना खरीदे जाने का कोई प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है।

गन्ना किसानों से जुड़े मसले सदन में शुक्रवार को खूब गूँजे। प्रश्नकाल में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने स्थिति स्पष्ट की उन्होंने हरिद्वार की तीनों चीनी मीलों में खरीदे गए गन्ने की विस्तृत जानकारी सदन को दी।

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि इकबालपुुर चीनी मिल से सम्बन्धित 138 करोड़ की देनदारी को जल्द पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैं। मिल में उपलब्ध चीनी को बेचकर उसका 70 फीसदी हिस्सा किसानों के बकाया भुगतान के लिये तय किया गया है।

शेष हिस्से से बैकों को किस्त दी जाएगी। लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपए प्रति कुन्तल तय करने की माँग की। कुंवर प्रवण चैम्पियन, फुरकान अहमद, राजेश शुक्ला, यतीश्वरानंद ने अनुपूरक प्रश्न किये।

उत्तराखण्ड में स्वीकृत नहीं गन्ने की कोई खारिज प्रजाति

विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने सरकार से जानना चाहा था कि क्या गन्ना विभाग से इस बार सर्वे में सामान्य प्रजाति के गन्ने का सर्वे नहीं किया है। सामान्य प्रजाति के साथ ही भौगोलिक विषमताओं की वजह से गन्ने की रिजेक्ट प्रजाति भी बोई जाती है। इस गन्ने की खरीद न होने से किसानों को खासा नुकसान होगा। इस पर गन्ना मंत्री प्रकाश पन्त ने सदन को अवगत कराया कि सामान्य प्रजाति के गन्ने का सर्वे सरकार ने कराया है। इसके अलावा उत्तराखण्ड गन्ना विकास विभाग में गन्ने की कोई भी रिजेक्ट प्रजाति स्वीकृति नहीं है।

 

TAGS

uttarakhand government in hindi, minimum support price of sugarcane in hindi, farmers to get benefited in hindi, sugar mill in hindi, sugarcane mill in hindi

 

 

 

Path Alias

/articles/kaisaanaon-kao-gananae-kai-jayaadaa-mailaegai-kaimata

Post By: editorial
×