केन नदी तंत्र के सोनार एवं बेरमा उप विभाजकों में अपवाह के दैनिक ऑकड़ों का अनुकरण

जल संसाधनों की योजनाओं एवं अभिकल्पन में वर्षापात एवं अपवाह के मध्य सम्बंध एवं इनके वितरण को समझना अत्यंत आवश्यक है। जलविज्ञानीय अभिकल्पों के द्वारा अपवाह का निर्धारण पूर्वाभास एवं उसका वितरण जाना जा सकता है। वर्षापात एवं अपवाह के अनुकरण हेतु संकल्पनाओं पर आधारित गणितीय निदर्श अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। टैंक निदर्श (Tank model) आर्द्र एवं शुष्क क्षेत्रों में वर्षा एवं अपवाह के दैनिक मापों के प्रतिमानीकरण में उपयोग किये जाने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण निदर्श है। इस निदर्श की विशेषता है कि यह रचना में अत्यंत सरल होते हुए भी वर्षा एवं अपवाह के निदर्शीकरण में जलविज्ञानीय प्रक्रिया की जटिलताओं को प्रदर्शित एवं आत्मसात करने में सक्षम है।

प्रस्तुत प्रपत्र में केन नदी तंत्र के सोनार एवं बेरमा उप विभाजकों में टैंक निदर्श के द्वारा वर्षामाप एवं अपवाह के आकड़ों का अनुकरण किया गया है। इस निदर्श के समायोजन हेतु 1992 से 1994 के ऑंकड़ों का उपयोग किया गया है। जबकि निदर्श का परीक्षण 1995 के स्वतंत्र ऑकड़ों से किया गया है। समायोजन के दौरान इस निदर्श की दक्षता सोनार उप विभाजक के लिए 0.70 से 0.84 तथा बेरमा उप विभाजक के लिए 0.65 से 0.80 मध्य रही। इसी प्रकार मान्यकरण के दौरान सोनार उप विभाजक में निदर्श की दक्षता 0.78 एवं बेरमा हेतु निदर्श की दक्षता 0.71 पायी गई। परीक्षण के दौरान पाया गया कि इस निदर्श की कार्यकुशलता दोनों उप विभाजकों में संतोषजनक है।

इस रिसर्च पेपर को पूरा पढ़ने के लिए अटैचमेंट देखें

Path Alias

/articles/kaena-nadai-tantara-kae-saonaara-evan-baeramaa-upa-vaibhaajakaon-maen-apavaaha-kae

Post By: Hindi
×