झील एक नाव है
जो धरती में तैर रही है
लिए हुए यह इच्छाएँ:
कि पानी है तो ज़िन्दगानी है
और पानी पाने से
प्यास नहीं होगी खंख
प्यास मर जाना
ज़िन्दगी के
ज़िन्दा न रहने की
कैफि़यत है
शताब्दियों को
उनके घाट उतारती
झील एक नाव है
और कविता के भीतर
पानी का तनाव है
जो धरती में तैर रही है
लिए हुए यह इच्छाएँ:
कि पानी है तो ज़िन्दगानी है
और पानी पाने से
प्यास नहीं होगी खंख
प्यास मर जाना
ज़िन्दगी के
ज़िन्दा न रहने की
कैफि़यत है
शताब्दियों को
उनके घाट उतारती
झील एक नाव है
और कविता के भीतर
पानी का तनाव है
Path Alias
/articles/jhaila-eka-naava-haai
Post By: Hindi