पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञापन
1. सभी ग्राम पंचायतों से आग्रह है कि जनवरी/फरवरी 2014 में किसी भी दिन लोगों के आर्थिक कल्याण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों पर ग्राम सभा की विशेष बैठक आयोजित करें।
2. इन बैठकों में कृषि, बागवानी, डेयरी, मत्स्य, राष्ट्रीय ग्रामीण जीवनयापन अभियान (एनआरएलएम), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस), पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि (बीआरजीएफ), वाटरशेड, मृदा संरक्षण, हस्त शिल्प, खाद्य प्रसंस्करण, लघु एवं सूक्ष्म उद्यम आदि जैसे कार्यक्रमों के सरकारी प्रभारी उपस्थित रहें।
3. जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी इस तरह से बैठक की तिथियों का संयोजन करें ताकि उपरोक्त कर्मचारी ग्राम सभा की बैठकों में उपस्थित रह सकें। उपरोक्त सभी विभागों के सरकारी प्रभारी इन बैठकों में भाग लें क्योंकि इससे उनकी योजनाओं की प्रगति में सुधार होगा तथा साथ ही यह उन्हें पारदर्शी बनाएगा जिससे ये कार्यक्रम और भी अधिक प्रभावशाली होंगे।
4. ग्राम पंचायतों से आग्रह है कि प्रखंड/जिला प्रशासन की भागीदारी तथा विशेष रूप से किसी प्रकार के असहयोग के विषय में सूचित करें।
Path Alias
/articles/janavaraipharavarai-2014-maen-garaama-sabhaa-kai-vaisaesa-baaithaka
Post By: admin