आज हमारे जीवन का हर पहलू जलवायु परिवर्तन से प्रभावित हो रहा है, चाहे वो पानी की सप्लाई हो या कृषि, प्रकृति में मौजूद पेड़ पौधे हो या फिर पक्षी और जानवर। यहाँ तक कि हमारी खाद्य सुरक्षा और स्वास्थय भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। हर किसी को जलवायु परिवर्तन से नुकसान पहुंचा है।
कार्यक्रम में पर्यावरण विषय पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व कर रहे मेहमानों द्वारा जलवायु परिवर्तन पर विचार विमर्श प्रस्तुत है। इस परिचर्चा में जलवायु परिवर्तन से जुड़े कई पहलुओं तथा विकास प्रणालियों पर बात की गयी है। जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विश्व के नेताओं को एक साथ मिलकर कार्य करना पड़ेगा। सरकार के साथ-साथ आम नागरिकों को भी अपने स्तर पर प्रयास करने की जरुरत है-
Path Alias
/articles/jalavaayau-paraivaratana-kai-caunaautaiyaan-2
Post By: admin