जल शोधन और जलापूर्ति प्रणाली का आकार

परिकल्पना: किसी गांव/शहर/महानगर की जनसंख्या जितनी होती है, वहां की पेय जलापूर्ति प्रणाली में तकनीक का इस्तेमाल उतना ही अधिक होता है। कारण: बड़े शहरों और महानगरों में सार्वजनिक स्वास्थ्य पर निवेश अधिक होता है। ऐसे में उम्मीद की जाती है वहां पेय जल शोधन और आपूर्ति व्यवस्था में कहीं बेहतर तकनीक का इस्तेमाल होगा।कार्यप्रणाली: तकनीक के इस्तेमाल के आधार पर पानी के विभिन्न स्रोतों का इस प्रकार क्रम बनाया जा सकता है। यह क्रम है तालाब, झील, झरना, नदी, खुला कुआं, बोर कुआं, पाइप जलापूर्ति आदि। 10 गांव/शहर/महानगर का चयन करके इनकी जलापूर्ति् व्यवस्था पर सूचना एकत्रित करें। अगला कदम: इन गांवों/शहरों/महानगरों की सफाई जैसी अन्य सार्वजनिक सुविधाओं के आधार पर तुलना करें।
Path Alias

/articles/jala-saodhana-aura-jalaapauuratai-paranaalai-kaa-akaara

Post By: admin
×