जल संरक्षण हम पर है भार

जल संरक्षण का हम पर है भार,
तभी बचेगा यह संसार।
जल है जीवन का अनमोल रत्न,
इसे बचाने का करो जतन,
जल बचाएं- जीवन बचाएं

जल प्रकृति द्वारा प्रदत्त अनमोल उपहार है,
इसका संरक्षण हमारा नैतिक कर्तव्य है,
साफ सुथरा पानी,
अच्छे स्वास्थ्य की है निशानी,
जल संरक्षण का हम पर है भार,
तभी बचेगा यह संसार।

जल को न व्यर्थ गंवाओ,
जल बचाओ-जीवन बचाओ
जब तक है पानी,
तब तक है जीवन की कहानी,
जल ही जीवन का आधार,
कभी न समझो इसे बेकार
जल संरक्षण का हम पर है भार,
तभी बचेगा यह संसार।

पानी बचेगा तो जीवन रचेगा।
आओ मिल जल संरक्षण अभियान चलाएं
जीवन हेतु जल बचाएं।
जल संरक्षण का हम पर है भार,
तभी बचेगा यह संसार।

Path Alias

/articles/jala-sanrakasana-hama-para-haai-bhaara

Post By: admin
×