जल ही तो जीवन है,
पानी है गुणों की खान,
पानी है तो सब कुछ है,
पानी है धरती की शान।
पर्यावरण को न बचाया गया,
तो वो दिन जल्द ही आएगा,
जब धरती पर हम इंसान
बस ‘पानी-पानी’ ही चिल्लाएगा।
रुपए-पैसे, धन और दौलत,
कुछ भी काम न आएगा,
यदि इंसान इसी तरह,
पानी को व्यर्थ बहाएगा।
आने वाली पुश्तों का,
कुछ तो हम करें ख्याल,
पानी के बगैर भविष्य,
भला कैसे होगा खुशहाल।
बच्चें-बूढ़े और जवान,
पानी को बचाएं बने महान,
अब तो जाग जाओ इंसान,
जल में बसते हैं प्राण।।
योगेश चन्द्र जोशी, राज.सं., रुड़की
Path Alias
/articles/jala-kai-kahaanai
Post By: admin