परिकल्पना: पेय जल के शोधन में तकनीक का बेहतर होने से पीने के पानी पर एक घर का प्रतिव्यक्ति खर्च बढ़ जाता है। कारण: लोगों का अपने पर्यावरण की रक्षा के प्रति जागरुक होकर उसके लिए कार्य करने का संबंध उनकी आर्थिक स्थिति से है। ऐसे में इसकी लागत के बारे में आंकड़े जुटाना उपयोगी होगा। कार्यप्रणाली: 25 ऐसे घरों का चयन कीजिये जो पेय जल के विभिन्न स्रोतों का इस्तेमाल करते हों और वे इस पर आने वाले खर्च का ब्यौरा देने के लिए तैयार हों। मसलन पानी बिल, एक्वागार्ड जैसे उपकरण पर खर्च, इस तरह के उपकरणों की मरम्मत पर खर्च, बोतल बंद पानी की ख़रीद पर खर्च आदि। प्रति व्यक्ति खर्च का आकलन करें और इसे पेय जल के विभिन्न स्रोतों से तुलना करके देखें। अगला कदम: सरकारी संस्थाओं के दस्तावेज़ों की जांच करें। यह आकलन करें कि जलापूर्ति व्वस्था पर कितना निवेश हुआ और इसके सुचारू संचालन पर कितना खर्च हो रहा है। क्या नागरिकों को सब्सिडी मिल रही है ? अगर हां तो, बिना सब्सिडी के पानी के लिए उन्हें कितना भुगतान करना पड़ता ?
Path Alias
/articles/jala-kaa-saodhana-aura-ghara-kaa-bajata
Post By: admin