जल गुणवत्ता प्रबंधक पर प्रशिक्षण पुस्तिका

यह पुस्तिका पानी में होने वाले प्रदूषण के कारण, पेयजल की गुणवत्ता मापन के परीक्षणों के प्रकार और उनके परिक्षण के तरीके, पेयजल के परीक्षण के समय और उनके नमूना लेते समय आवश्यक सावधानियां और महत्वपूर्ण खास बातें इस पुस्तक में सामान्य-जन के हिसाब से बताई गयी हैं।

यह पुस्तिका प्रदुषित जल के उपचार की विधियाँ, उपाय साथ ही पेयजल को जीवाणु मुक्त बनाने के घरेलू उपाय तथा पेयजल उपचार के कुछ परम्परागत उपाय पर भी प्रकाश डालती है। ग्रामीण स्तर पर जल स्रोत के प्रकार, उनकी उपलब्धता के आधार पर जल प्रबंधन भी पुस्तिका की विशेषता है। पुस्तिका में कई सर्वेक्षण प्रपत्र भी दिए गए हैं। जिनसे लोग अपने समुदाय, गाँव सहित शहरों के मोहल्लों तक के बारे में सही और सटीक जानकारियाँ इकट्ठा कर सकते हैं।

पुस्तिका का प्रकाशन वॉटर एड संगठन ने किया है। पुस्तिका पानी पर काम करने वाले जागरूक लोगों, समाजकर्मियों, शिक्षकों और जल संगठनों को निःशुल्क उपलब्ध है।

वॉटर एड से सम्पर्क इसपते पर करेः-
इंडिया ऑफिस
सी-3, फर्स्ट फलोर, नर्सरी स्कूल बिल्डिंग, बसंत कुंज, नई दिल्ली-110070
फोन नं.- 011-46084400, फैक्सः 011-46084411
ईमेलः waindia@wateraid.org

Path Alias

/articles/jala-gaunavatataa-parabandhaka-para-parasaikasana-pausataikaa

Post By: tridmin
×