“जल एवं स्वच्छता का अधिकार” पर पटना में कार्यशाला आयोजित

“जल एवं स्वच्छता का अधिकार” पर पटना में 21-22 जनवरी 2015 को एक कार्यशाला आयोजित की गई है। इस कार्यशाला के आयोजक हैं- वाटर एड, फोरम फॉर पॉलिशी डॉयलॉग ऑन वाटर कन्फीलिक्ट इन इण्डिया, साकी वाटर एवं मेघ पाईन अभियान। कार्यशाला का मीडिया पार्टनर ‘हिन्दी इण्डिया वाटर पोर्टल’ है।

यह कार्यशाला बिहार में बाढ़ के परिप्रेक्ष्य को लेकर आयोजित की गई है। बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ से पहले, बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के बाद जल एवं स्वच्छता अधिकार से वंचित लोगों की समस्याओं को उजागर करना। जहाँ भी बाढ़ आती है, उन क्षेत्रों में जल, स्वच्छता अधिकार का हनन होता है। जहाँ बाढ़ नहीं आती है या जो इन मुद्दों से अनभिज्ञ है। उन्हें जल, स्वच्छता अधिकार से अवगत् कराना है एवं इन मुद्दों से सभी को अवगत कराना है ताकि किसी भी आपदा में लोग जल एवं स्वच्छता के अधिकार को समझ सके।

Path Alias

/articles/jala-evan-savacachataa-kaa-adhaikaara-para-patanaa-maen-kaarayasaalaa-ayaojaita

Post By: Shivendra
×