जी डी अग्रवाल द्वारा नोटिस

प्रसिद्ध पर्यावरण विद् जी डी अग्रवाल ने केन्द्र सरकार और उत्तराखंड सरकार को यह कहते हुए नोटिस दिया कि अगर 31 जुलाई, 2009 तक भैरोघाटी और पाला-मनेरी बांधो पर काम बंद नदीं किया गया तो अनशन के सिवाय उनके पास और कोई विकल्प नहीं रह जाएगा। वह फिर से 5 अगस्त 2009 से आमरण अनशन करेंगे। दोनों सरकारों को यह नोटिस देते हुए उंहोंने सरकार को अपने वायदे और माननीय अदालत-नैनीताल द्वारा याचिका 15, 2009 पर दिए गए निर्णय का सम्मान करने का हवाला दिया।

जारी किए गए नोटिस की प्रति यहां संलग्न की गई है-
 
Path Alias

/articles/jai-dai-agaravaala-davaaraa-naotaisa

Post By: admin
×