हे गंगे

Maa Ganga
Maa Ganga

गंगाबार बार मैं आता रहता
गंग तुम्हारे तट पर
बहती रहतीं रुकीं नहीं तुम
कलकल करतीं सस्वर
शिव अलकों में उमड़ घुमड़तीं
मुक्ति मार्ग की दानी
निर्मल निश्छल बढ़ती रहतीं
त्रिपथगा महारानी
गंग तुम्हारा स्मरण मात्र
मानस पावन कर देता
उच्छल क्रीड़ा करता जल
अंतस शीतल कर देता
सामवेद की सरस ऋचा सम
शाश्वत संगीत सुनातीं
नील गगन से नीलाभ ले
अठखेली करती जातीं
अरुण तुम्हारी लहरें मनहर
अपलक देखा करता है
भोर तुम्हीं संग सजती गंगे
सांझ में रंग भरता है
गंग तुम्हारा कूल मुझे
कितना मधुमय लगता है
श्यामल रजनी में भी मन
तुम में रमता रहता है !!
 

Path Alias

/articles/hae-gangae

Post By: admin
×