![ग्रामीणों के प्रयास से हरीयाली आई](http://farm8.staticflickr.com/7390/12607800945_7044ecb36c_o.jpg)
ग्रामीणों के इस भगीरथ प्रयास का असर भी दिखने लगा है। कभी झाड़-झंखाड़ से भरे इस गांव में अब दूर-दूर तक हरियाली नजर आती है। गांव के तालाब लबालब भरे रहते हैं। खेतों में गेहूं, सरसों, हरी सब्जियां की फसलें लहलहा रही हैं। ग्रामीणों ने अपने हौसले के दम पर समाज के सामने मिसाल पेश की है।
अब लबालब भरे रहते हैं गांव के तालाब
![. .](http://farm4.staticflickr.com/3720/12608223024_8cf5568313_o.jpg)
साझा प्रयास का नतीजा
ग्रामीणों का कहना है कि वहां पहले पानी की काफी किल्लत थी। उन्होंने खोदो नदी के पानी को गांव तक पहुंचाने के लिए नाला बनाने की योजना बनाई। कुछ ग्रामीणों ने खुदाई का काम शुरू किया। धीरे-धीरे लोग इससे जुड़ते गए। बच्चों से बुजुर्गों तक ने हाथ बंटाया, तो एक माह में ही नाला बनकर तैयार हो गया।
![ग्रामीणों के प्रयास से हरीयाली आई](http://farm3.staticflickr.com/2835/12607808475_40416e451e_o.jpg)
संजय, मुखिया, मालकेरा दक्षिण पंचायत
![ग्रामीणों के प्रयास से हरीयाली आई](http://farm3.staticflickr.com/2824/12607898943_fce210bffa_o.jpg)
Path Alias
/articles/garaamainaon-kae-parayaasa-sae-khaetaon-maen-ayaa-nadai-kaa-paanai
Post By: admin