एसएमएस बतायेगा कब आयेगा पानी

नयी दिल्ली, देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं, जिन्हें दिन भर यह चिंता सताती रहती है कि उनके घर पर पानी है या नहीं। नहीं है तो कब आयेगा, आयेगा तो कब आयेगा और कितनी देर तक आयेगा। ऐसी तमाम समस्याएं अब जल्द हल हो जायेंगी। जी हां, पानी कितने बजे आयेगा और कितनी देर के लिये आयेगा यह अलर्ट आपको मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिलेगा। इस सेवा का नाम है ड्रॉप नेक्स्ट जो फिलहाल देश के कुछ ही शहरों के कुछ ही इलाकों में शुरू की गयी है। इस तकनीक के अंतर्गत घर में पानी कितने बजे आयेगा, उसकी जानकारी आपको मोबाइल पर एसएमएस के जरिये दी जा रही है। जी हां नेक्स्ट ड्रॉप नाम की यह सेवा देश के कुछ बड़े शहरों में शुरू हो चुकी है। यह सेवा आपको पानी आने के करीब एक घंटे पहले अलर्ट कर देती है, ताकि आप पानी इकठ्ठा कर सकें।

इस योजना से यह भी पता चल सकेगा कि जल विभाग के पास कितने उपभोक्ता हैं और उनकी कितनी जरूरत है। योजना के अंतर्गत जब जल विभाग का वॉल्वमैन पाइप में पानी छोड़ने से पहले मोबाइल के माध्यम से व्यॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम में सूचना देगा। जो भी सूचना वो देगा वह एक टेक्स्ट मैसेज की तरह लोड होगी और संबद्ध उपभोक्ताओं के मोबाइल पर एसएमएस के जरिये पहुंच जायेगी। उपभोक्ताओं को एक घंटे पहले यदि पता चल जायेगा कि पानी आने वाला है, तो वे अपनी जरूरत के अनुसार तैयार हो सकते हैं। यह योजना जल्द ही भारत के सभी बड़े शहरों में आ जायेगी।
 

Path Alias

/articles/esaemaesa-bataayaegaa-kaba-ayaegaa-paanai

Post By: Hindi
×