एक तो बसे सड़क के गाँव। दूजे बड़े बड़ेन माँ नाँव।।
तीजे भये वित्त से हीन। घग्घा हम पर बिपदा तीन।।
भावार्थ- एक तो गाँव सड़क पर बसा हो, दूसरे बड़े बड़ों में नाम हो, तीसरे द्रव्य से रहित हो तो घाघ कहते हैं कि ये तीनों विपदायें हमारे ऊपर हैं।
Path Alias
/articles/eka-tao-basae-sadaka-kae-gaanva