एक नई पत्रिका

उड़ीसा वाटरशेड मिशन ने जलपंढाल विकास के अनुभवों को बांटने के लिए भूमि पंचायत नामक एक पत्रिका निकालनी शुरु की है। यह पत्रिका अंग्रेजी और उड़िया, दोनों भाषाओं में निकाली जा रही है, ताकि किसानों को भी इस कार्यक्रम की प्रगति के बारे में नियमित रूप से जानकारी मिलती रहे।

जून 2000 में 25 लाख हेक्टेयर जमीन में सुधार के लिए एक 10 वर्षीय योजना का क्रियान्वयन होना शुरु हो गया है। इस पत्रिका में जल पंढाल प्रबंधन की सोच के बारे में बताया जाता है। इसके चार्ट में वर्तमान के संस्थापक ढांचों और इस मिशन की उपलब्धियों के बारे में बताया जाता है। इनकी मुख्य सुर्खियों में `जल संचयन अभियान सपथा´ मुख्य है, जिसके जरिए सभी जिलों में जल संग्रहण संबंधी संदेश फैलाए जाते हैं।

परन्तु इस पत्रिका में सामुदायिक सहभागिता संबंधी बातों का अभाव है। इसमें सरकारी उपलब्धियों का ज्यादा जिक्र किया गया है। अगर यह पत्रिका प्रशासन और समुदाय को आमने-सामने रखकर निकाली जाए तो इससे सामुदायिक नजरिए को जानने में काफी मदद मिल सकती है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : निदेशक वॉटर मिशन कृषि विभाग उड़ीसा सरकार, भुवनेश्वर
Path Alias

/articles/eka-nai-pataraikaa

Post By: Hindi
×